जैविक खेती अपनाने से किसानों को लाभ मिलने के साथ ही जनमानस को प्राप्त होगा शुद्ध उत्पादन : राकेश कुमार सिंह
कानपुर, 08 अगस्त(हि.स.)।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि दलहन, तिलहन, श्री अन्न फसलों एवं जैविक खेती अपनाने से आम जनमानस को शुद्ध उत्पादन प्राप्त होगा। बाजार में शुद्ध उत्पाद की मांग अच्छी है। इससे किसानों को अच्छा मूल्य प्राप्त हो सकता है।
उन्होनें कहा कि कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित किया गया। ताकि कृषक अपनी-अपनी आवश्यकतानुसार ऋण लेकर कृषि निवेश की व्यवस्था कर सकें तथा फसल बीमा कराने हेतु भी प्रेरित किया ताकि प्राकृतिक आपदा में फसलों को होने वाली क्षति की भरपाई बीमा कम्पनी द्वारा की जा सके।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने कहा कि जैविक खेती की आवश्यकता है। अत्याधुनिक कृषि रसायनों एवं उर्वरकों का प्रयोग एवं वायु, जल, मृदा प्रदूषण के फलस्वरूप विविध प्रकार की समस्याएं प्रकाश में आ रही हैं। जिसको दृष्टिगत रखते हुये किसान जैविक कृषि को अपनाएं। कम क्षेत्रफल में ही जैविक खेती प्रारम्भ करें ताकि आपको स्वयं के लिये पौष्टिक आहार उपलब्ध हो। उन्होंने जैविक उत्पाद के सम्बन्ध में कहा कि बाजार में इसका अच्छा मूल्य मिलता है। इससे आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने कृषकों को कृषि विविधीकरण यथा पशुपालन, मत्स्य पालन, रेशम उत्पादन करने की सलाह दी। ताकि कृषकों को आमदनी के अतिरिक्त स्रोत प्राप्त हो सके।
गोष्ठी में चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के वैज्ञानिक डाॅ. महक सिंह, डाॅ. संजीव कुमार सिंह, डाॅ. अखिलेश मिश्रा, डाॅ. वी.के. कनौजिया एवं डाॅ. सोहनलाल वर्मा ने कृषि की नवीनतम तकनीकी की जानकारी कृषकों को दी तथा वैज्ञानिकों ने किसानों को कृषि तकनीकी समस्याओं का समाधान किया।
मेले में कृषि (बीज,कृषि रक्षा,मृदा परीक्षण), रेशम, उद्यान, पशुपालन, बैंक, फसल बीमा कम्पनी, नेडा, मत्स्य, कृभकों, इफको, जैविक खेती आदि पब्लिक व प्राइवेट सेक्टर के स्टाल लगाए गये। गोष्ठी में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये कृषकों ने साहित्य प्राप्त कर तकनीकी जानकारी प्राप्त की।
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।