विजिलेंस रिपोर्ट के बाद निलंबित किया जाएगा रिश्वत का आरोपी स्टेनो  : जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
विजिलेंस रिपोर्ट के बाद निलंबित किया जाएगा रिश्वत का आरोपी स्टेनो  : जिलाधिकारी


मुरादाबाद, 02 सितम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि एंटी करप्शन के द्वारा दो दिन पूर्व 50 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए ठाकुरद्वारा एसडीएम के स्टेनो सचिन शर्मा को विजिलेंस की रिपोर्ट मिलने पर निलंबित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि ठाकुरद्वारा क्षेत्र के करनपुर निवासी किसान सुखवीर सिंह से स्टेनो सचिन शर्मा ने कृषि भूमि को गैर कृषि भूमि घोषित कराने के काम के लिए 50 हजार रुपये मांगे थे। किसान ने इसकी शिकायत एसपी विजिलेंस बरेली से की थी। विजिलेंस की टीम ने ठाकुरद्वारा आकर गोपनीय तरीके से जांच की। दाे दिन पूर्व

शनिवार को विजिलेंस टीम ने किसान से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते समय स्टेनो को दबोच लिया था। अदालत में आरोपी स्टेनो को पेश करने लिए टीम बरेली लेकर चली गई थी। इस मामले में विजिलेंस की रिपोर्ट अभी तक जिलाधिकारी काे को नहीं मिली है। जिलाधिकारी ने रिपाेर्ट मिलने के बाद स्टेनाे के खिलाफ विधिक कार्रवाई

की बात कही है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story