व्यापारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
बिजनौर, 18 फरवरी (हि.स.)। स्योहारा इलाके में आज उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब दुकान पर जा रहे एक दुकानदार की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई।
पूरा मामला स्योहारा थाना क्षेत्र का है। यहां कस्बे के रहने वाले सुरेश चौहान पुत्र काशीराम रविवार की सुबह घर से अपनी किराने की दुकान पर रेलवे स्टेशन के पार जा रहे थे। सुरेश जैसे ही रेलवे ट्रैक पार कर दुकान पर जाने का प्रयास कर रहा रहा था, तभी तेज़ गति से आ रही शारदा एक्सप्रेस ट्रेन की पिछली बोगी की चपेट में आ गये। ट्रेन की चपेट में आकर सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई। वहीं इस मामले में रेलवे पुलिस चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल जाबिर अली का कहना है कि दुकान पर जाते समय एक दुकानदार की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/राजेश /राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।