दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे बस-ट्रक चालक, पेट्रोल पंपों पर लगी वाहनों की कतार
मेरठ, 02 जनवरी (हि.स.)। हिट एंड रन कानून के विरोध में बस और ट्रक चालकों की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी भारी रही। रोडवेज बसों और ट्रकों का चक्का जाम होने के कारण लोगों को परेशानी रही। कलक्ट्रेट पर ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने प्रदर्शन किया। पेट्रोल पंपों पर भी तेल लेने के लिए वाहनों की कतारें लगी रहीं।
नए परिवहन कानूनों के विरोध में ऑल इंडिया ट्रक चालक संगठन के आह्वान पर चालकों की हड़ताल चल रही है। मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में ट्रक व बस चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। मेरठ में भैंसाली डिपो, मेरठ डिपो और सोहराब गेट डिपो की बसें अपने अड्डों पर ही खड़ी रही। रोडवेज बसें नहीं चलने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के परिहन आयुक्त के निर्देश पर परिवहन निगम के अधिकारियों ने अनुबंधित बस चालकों के मालिकों से भी बैठक की, लेकिन चालक अभी बसें चलाने के लिए तैयार नहीं है। टैंकर नहीं चलने से पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल की किल्लत दिखाई दे रही है।
तेल लेने के लिए पेट्रोल पंपों पर वाहनों की लंबी कतारें दिखाई दे रही है। मेरठ परिक्षेत्र के प्रभारी क्षेत्रीय प्रबंधक लोकेश राजपूत के अनुसार, रोडवेज बसों के नियमित चालकों को समझा-बुझाकर कुछ बसें चलाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि यात्रियों को परेशानी ना हो। ट्रकों की हड़ताल के कारण चीनी मिलों के क्रय केंद्रों से गन्ना उठान प्रभावित हो रहा है।
मेरठ जनपद में कई स्थानों पर ट्रक चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। सरधना में मेरठ रोड स्थित ट्रांसपोर्ट कार्यालयों पर ट्रक चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। ट्रक बंद होने से गैस एजेंसियों पर भी गैस सिलेंडरों की किल्लत होने लगी है। मेरठ गैस वितरक एसोसिएशन के अध्यक्ष नमो जैन के अनुसार, हड़ताल जल्दी खत्म नहीं होने पर एजेंसियों के गोदाम खाली हो जाएंगे। मेरठ में टीपीनगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक चालकों ने धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर पंकज अनेजा, दीपक, रोहित कपूर, नीरज मुलतानी, अतुल शर्मा, अंकुर प्रजापति, संजय शर्मा, योगेश शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
मेरठ ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव शर्मा के नेतृत्व में ट्रांसपोर्टरों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी दीपक मीणा को ज्ञापन देकर अपने ट्रकों की चाबी डीएम को सौंपी। ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि इस काले कानून के खिलाफ ड्राइवर हड़ताल पर हैं। बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक पार्क हो गए हैं। अब ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक खड़े होने की व्यवस्था नहीं हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को जमीन की व्यवस्था करानी चाहिए। भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत मार्ग दुर्घटना में वाहन चालकों के लिए 10 साल की सजा और सात लाख के जुर्माने का प्रावधान किया गया है, जो परिवहन उद्योग के लिए खतरा हैं। नए कानून आम लोगों के लिए सुगम हैं, लेकिन ट्रक ड्राइवरों की स्थिति को देखते हुए कानून में संशोधन किया जाए। इस अवसर पर दीपक एलन, दीपक गांधी, हरिओम शर्मा, मिंटू शर्मा, सचिन शर्मा, गौतम शर्मा, गौतम शर्मा, दीपक तिजोरी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।