खाई में गिरी प्राइवेट बस, तीस यात्री हुए घायल

WhatsApp Channel Join Now
खाई में गिरी प्राइवेट बस, तीस यात्री हुए घायल


झांसी, 03 अगस्त(हि.स.)। झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस सामने से आये बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस घटना में बस में सवार तीस लोग घायल हाे गये स्थानीय लाेगाें की मदद से पुलिसकर्मी घायलाें काे बचाने में जुट गये।

बताया जा रहा है कि शनिवार को टहरौली से निवाड़ी की तरफ बढ़ रही बस अभी हाटी-नौटा के पास पहुंची ही थी, वहां पुलिया से गुजरते हुए अनियंत्रित हो गयी। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी टहरौली अनुज कुमार सिंह ने बताया कि समुचे घटनाक्रम में तीस यात्रियों को चोट लगी है। इसमें चार यात्री गम्भीर रुप से घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story