बारात भरी बस अग्निकांड में मृतकों का हुआ शिनाख्त, जांच करेंगे सीडीओ एवं एएसपी

बारात भरी बस अग्निकांड में मृतकों का हुआ शिनाख्त, जांच करेंगे सीडीओ एवं एएसपी
WhatsApp Channel Join Now
बारात भरी बस अग्निकांड में मृतकों का हुआ शिनाख्त, जांच करेंगे सीडीओ एवं एएसपी


गाजीपुर, 12 मार्च (हि.स.)। गाजीपुर जनपद के मरदह थानांतर्गत महाहर धाम के पास बस अग्निकांड की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गयी है। सूचना विभाग के विज्ञप्ति के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक नगर की संयुक्त टीम घटना की सभी पहलुओं की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट दो दिन के अंदर जिलाधिकारी को सौंपेगी। जांच में दोषी पाये जाने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही होगी। इस घटना से संबंधित सभी तथ्यों को मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को अवगत करा दिया गया है।

गौरतलब हो कि 11 मार्च को ग्राम सुलेमापुर देवकली थाना मरदह तहसील सदर, जनपद गाजीपुर में ग्राम खिरिया थाना रानीपुर तहसील मोहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ निवासी नन्दू पुत्र रामबचन की पुत्री का विवाह सम्पन्न कराने हेतु बस संख्या यू0पी0 65 ए0आर0 9567 द्वारा 40 से 45 व्यक्ति स्थानीय थाना मरदह में स्थित महाहर धाम से 100 मीटर पहले मेन रोड से उतर कर नहर की पटरी पर जा रही थी। लगभग 150 मीटर जाने के बाद 11000 वोल्ट की विद्युत तार से टकरा जाने के कारण लगभग दो बजे अपराह्न बस में आग लग गयी।

उक्त घटना में कुल 05 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी। मृतकों में उर्मिला पत्नी फूलचन्द निवासी खिरिया जनपद मऊ, निर्मला(37) पत्नी रविन्द्र निवासी खिरियां मऊ, मुरारी(55) पत्नी दुर्गविजय निवासी रानीपुर (पिरूआ) मऊ, जगरनाथ पुत्र रामाश्रय यादव (बस ड्राइवर) निवासी अकबरपुर रानीपुर मऊ, तथा कालिन्दी पत्नी अच्छेलाल उम्र 44 वर्ष निवासी खिरिया मऊ शामिल हैं। घटना में मृत उपरोक्त सभी 05 व्यक्तियों के परिजनों को विद्युत विभाग की ओर से रूपया 5.00 लाख की आर्थिक सहायता धनराशि प्रदान की जायेगी।

गम्भीर रूप से घायल कुल 10 व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, मरदह में इलाज के लिए भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद कुल 04 व्यक्तियों को उनकी इच्छानुसार जिला चिकित्सालय मऊ रेफर किया गया। 06 व्यक्तियों जिसमें 04 गम्भीर एवं 02 सामान्य रूपसे घायल व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय, गाजीपुर में रेफर किया गया। जिसमें इलाज के दौरान एक महिला(अज्ञात) की मृत्यु हो गयी।

उप्र सरकार के मंत्री अनिल राजभर द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक व्यक्तियों के परिजानों एवं घायल व्यक्तियों को आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दिये जाने का आश्वासन दिया गया। अरविन्द शर्मा, ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार भी लखनऊ से चलकर घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की तथा इस घटना के लिये उत्तरदायी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने एवं पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से यथासम्भव मदद व सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीराम

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story