सड़क हादसे में बस कंडक्टर की हुई मौत
जालौन, 23 फ़रवरी (हि.स.)। जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम नूनसाईं निवासी गगन सावंत 30 वर्ष रोडवेज में कंडक्टर था जो इन दिनों हमीरपुर डिपो में तैनात था और अपने परिवार के साथ उरई के मोहल्ला नया पाठकपुर में रहता था। गुरुवार रात को ड्यूटी से वापस लौटने के बाद वह उरई से अपनी मोटरसाइकिल उठाकर गांव जा रहा था।
इस दौरान गांव के बाहर ही उसे किसी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें गगन की मौत हो गई। हादसे की खबर पाकर मौके पर परिवार के लोग पहुंचे और कंडक्टर गगन को उठाकर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत बताया गया। जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गगन की मौत से उसकी पत्नी पूनम और बाकी परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है क्योंकि कुछ साल पहले ही गगन की शादी हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।