लखनऊ एक्सप्रेस वे पर महोबा जा रही बस ट्रक से टकराकर पलटी, एक की मौत, कई घायल

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर महोबा जा रही बस ट्रक से टकराकर पलटी, एक की मौत, कई घायल
WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ एक्सप्रेस वे पर महोबा जा रही बस ट्रक से टकराकर पलटी, एक की मौत, कई घायल


फिरोजाबाद, 20 अप्रैल (हि.स.)। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार को दिल्ली से महोबा जा रही एक प्राइवेट बस आगे जा रहे ट्रक से टकरा कर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि अन्य सवारियों को हल्की चोटें आई हैं।

आगरा से लखनऊ की ओर जा रही एक प्राइवेट बस आगे जा रहे ट्रक से टकराकर नसीरपुर क्षेत्र अंतर्गत 56 किलोमीटर पर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बस का पिछला पहिया एक व्यक्ति के सिर पर चढ़ा हुआ था।जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई थी। जबकि अन्य सवारियों को हल्की—फुल्की सामान्य चोटे हैं। पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम भिजवाया है।

प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने उसका का नाम धीरू कुमार (35) पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम विजरवां गोहन जालौन बताया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story