झुलसे युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत
मेरठ, 21 मार्च (हि.स.)। रोहटा थाना क्षेत्र के कलीना गांव में बुधवार को एक युवक गंभीर हालत में झुलसा मिला था। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक की अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास में जुटी है।
रोहटा थाना क्षेत्र के कलीना गांव में बुधवार को कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को जलता हुआ देखा। लोगों ने किसी तरह से आग बुझाई और पुलिस को सूचित किया। जलते हुए व्यक्ति के हाथ बंधे हुए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए बुरी तरह झुलसे युवक को प्यारेलाल शर्मा मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई और वह बोलने की हालत में नहीं था। गुरुवार की सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उपचार के दौरान वह अपना नाम रघुवीर निवासी बिहार ही बता पाया। इसके अलावा पुलिस को उसके घर का कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और उसकी पहचान कराने में जुटी है। पुलिस आसपास के गांवों के लोगों से भी पूछताछ करके वारदात का पता लगाने के प्रयास कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।