लखनऊ : जानकीपुरम से शिफ्ट किया जाएगा अंत्येष्टि स्थल
लखनऊ, 19 मार्च (हि. स.)। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने रविवार को जानकीपुरम क्षेत्र का निरीक्षण कर सेक्टर-जे के आबादी क्षेत्र में स्थित अंत्येष्टि स्थल को स्थानांतरित करने के लिए अलग स्थान पर जमीन तलाशने के निर्देश दिये। साथ ही छुइयापुरवा में स्थित शमशान भूमि पर बाउंड्रीवाॅल बनाने के निर्देश भी दिए हैं।
लखनऊ उत्तर के विधायक डाॅ. नीरज बोरा ने कई दिनों पूर्व ही आबादी क्षेत्र से अंत्येष्टि स्थल को स्थानांतरित करने की मांग की थी, उन्होंने एलडीए उपाध्यक्ष से आग्रह किया था। एलडीए के अधिशासी अभियंता नवनीत कुमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि सर्वप्रथम जानकीपुरम के छुइया पुरवा क्षेत्र में एलडीए उपाध्यक्ष, विधायक नीरज बोरा पहुंचे। उन्होंने शमशान भूमि की दीवार को पूर्ण निर्माण कराने को निर्देश दिये। सेक्टर-एफ में कम्यूनिटी सेंटर के अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर कम्यूनिटी सेंटर को संचालित कराने के निर्देश दिये।
इस दौरान स्थानीय निवासियों द्वारा जल निकासी की समस्या के सम्बंध में शिकायत की गयी, जिस पर उपाध्यक्ष ने अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय को नालों की सफाई कराकर व्यवस्था सुचारू कराने के निर्देश दिये।
इसके बाद उपाध्यक्ष महोदय द्वारा जानकीपुरम के सेक्टर-जे का निरीक्षण किया गया, जहां स्थानीय लोगों द्वारा अंत्येष्टि स्थल को आबादी क्षेत्र से हटाने की मांग की गयी। इस पर उपाध्यक्ष ने अंत्येष्टि स्थल को अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करने के सम्बंध में तहसीलदार अर्जन शशिभूषण पाठक को आबादी से दूर भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त जनेश्वर इन्क्लेव के पीछे स्थित प्राधिकरण की अर्जित व नियोजित भूमि का सीमांकन कराने के भी निर्देश दिए।
सेक्टर-जे के स्थानीय निवासियों द्वारा क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या का मुद्दा उठाया गया। इस पर उपाध्यक्ष ने जल निगम के अधिकारियों को जरूरत के अनुसार ट्यूबवेल की संख्या बढ़ाने के साथ ही पानी की टंकी को जल्द चालू कराने को कहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।