बुनिमो ने मेडिकल काॅलेज में चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर प्राचार्य का किया घेराव

WhatsApp Channel Join Now
बुनिमो ने मेडिकल काॅलेज में चिकित्सकों की समस्याओं को लेकर प्राचार्य का किया घेराव


झांसी, 2 सितंबर (हि.स.)। बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानु सहाय के नेतृत्व में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य का मेडिकल कालेज की समस्याओं को लेकर घेराव किया।

घेराव करते हुए कहा कि अति पिछड़ा क्षेत्र बुन्देलखण्ड के लोगों के पास इलाज के लिए पैसा नहीं होता है इसलिए लोग सरकारी व्यवस्थाओं पर निर्भर होकर अपनी बीमारी का इलाज कराने को बाध्य होते रहते हैं।बुन्देलखण्ड क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं, न तो मेडिकल कालेजों एवं जिला व अन्य छोटे अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सक हैं न पर्याप्त स्टाफ और उपकरण। ऐसी दशा में जो थोड़ा समर्थ है वे लखनऊ एवं दिल्ली जाकर इलाज करा लेते हैं। पर जो समर्थ नहीं होते हैं उनकी जीवन लीला इलाज के अभाव में समाप्त हो जाती है। इलाज कराने में लोगों के जेवरात व सम्पत्ति आदि बिक जाती है फिर भी चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ की कमी के कारण उनका जीवन संकट में पड़ा रहता है। अब इसे और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जनप्रतिनिधियों को सम्पत्ति बनाने एवं अवैध खनन से ही समय नहीं मिलता है तो वे कैसे देखेंगे कि बुन्देलखण्ड के लोगों की चिकित्सकों, स्टाफ एवं उपकरणों के अभाव में मृत्यु क्यों हो रही है ? कृपया बताने की कृपा करें कि रिक्त पद एवं वांछित उपकरण बुन्देलखण्ड क्षेत्र के समस्त मेडिकल कालेजों एवं सरकारी अस्पतालों में समयबद्ध क्यों नहीं मुहैया कराए गए। डाॅ नरेंद्र सेंगर ने बताया कि चिकित्सकों, मेडिकल, पैरामेडिकल, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी की नियुक्तियों पर प्रशासन गंभीरता से कार्य कर रहा है, यह नियुक्तियां दो तीन माह में हो जाएंगी।

अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सीटी स्कैन, एमआरआई सहित अनेक उपकरणों की धनराशि स्वीकृति हो गयी है। शीघ्र ही मेडिकल काॅलेज में लग जाएगी।पर्चे बनबाने में जो परेशानी हो रही है उसके लिए अतिरिक्त खिड़की खोल कर समस्या का निदान जल्द कर दिया जायेगा। यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि आने वाले वाहनों कि पर्ची एक ही जगह से एक ही बार कटेगी। काॅलेज छात्रावासों के पुनः निर्माण के टेंडर प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी हैं आउटसोर्स नियुक्तियों में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी। समय पर वेतन का भुगतान होगा।

घेराव करने वालों में रघुराज शर्मा, गिरजा शंकर राय, हनीफ खान, रामजी सिंह पारीछा, अनिल कश्यप, उत्कर्ष साहू, प्रदीप झा, नरेश वर्मा गोलू ठाकुर, राजेश सिंह पारीछा कुंवर बहादुर आदिम,प्रभु दयाल कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story