बुंदेलखंड किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

WhatsApp Channel Join Now
बुंदेलखंड किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा


महोबा, 12 सितंबर (हि.स.)। बुंदेलखंड किसान यूनियन ने गुरुवार को खरीफ की फसल में हुए नुकसान की भरपाई एवं कुलपहाड़ में मंडी की स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराने की मांग की गई है।

जनपद में बीते दो दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है। कुलपहाड़ तहसील में तेज हवा और चक्रवात के साथ तेज बारिश हो रही है। इससे मूंग, उरद और तिल सहित गन्ना की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। बुंदेलखंड किसान यूनियन ने यह ज्ञापन उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद को सौंपा है। महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष किरण पाठक ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से जिन गांवों में आंधी चक्रवात और बारिश के कारण फसलें नष्ट हुई हैं, उनका सर्वे कराकर फसल बीमा किसानों को दिलाया जाए। साथ ही कुलपहाड़ में मंडी की स्थापना कराई जाए। ताकि किसानों को उसका सीधा लाभ मिल सके। इसके साथ ही अवैध खनन पर रोक लगाई जाने की भी मांग की है। ज्ञापन देने वालों में बालाजी, नंदकिशोर अवधेश, रमेश सहित अन्य किसान मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी अनुराग प्रसाद ने बताया कि गांव में जहां खरीफ फसल के नुकसान की सूचना आ रही है, वहां लेखपाल को भेज कर सर्वे कराया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story