बुंदेलखंड गौरव महोत्सव से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, खुलेंगे रोजगार के द्वार : जयवीर सिंह

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, खुलेंगे रोजगार के द्वार : जयवीर सिंह
WhatsApp Channel Join Now
बुंदेलखंड गौरव महोत्सव से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, खुलेंगे रोजगार के द्वार : जयवीर सिंह


-हमीरपुर में पांच-छह फरवरी को होगा बुंदेलखंड महोत्सव का आगाज

लखनऊ, 04 फरवरी (हि.स.)। बुंदेलखंड गौरव महोत्सव कई जनपदों की यात्रा कर हमीरपुर पहुंच चुका है। वीरों की धरती बुंदेलखंड के गौरवशाली इतिहास एवं समृद्ध विरासत से परिचित कराने के साथ प्राचीनता को आधुनिकता से जोड़ते हुए युवा पीढ़ी को बुंदेलखंड की विरासत पर गौरव करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। हमीरपुर में पांच व छह फरवरी को विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के साथ बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आगाज होगा।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाली झांसी की रानी के पराक्रम तथा आल्हा-ऊदल की वीरता की कहानियों से पूरा बुंदेलखंड परिचित है। 23 जनवरी से शुरू हुए महोत्सव के जरिए नई विधाओं के खेलों में भाग लेने के अलावा बुंदेलखंड के सातों जनपदों के इतिहास की कहानियों से भी रूबरू कराया जा रहा है। अब तक जिन जनपदों में महोत्सव का आयोजन किया गया है। वहां लोगों के उत्साह से पता चलता है कि अपने अतीत को जानने की ललक चरम पर है।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि हमीरपुर में पांच व छह फरवरी को हॉट एयर वैलूनिंग, योग, हेरिटेज वॉक के अलावा विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं, वॉटर स्पोर्ट्स तथा प्रभात फेरी के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। योग, ध्यान तथा ज्ञान के साथ मनोरंजन का बेहतरीन अवसर देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। राज्य सरकार महोत्सव के माध्यम से इसे धरातल पर उतारने का प्रयास कर रही है। बुंदेलखंड गौरव महोत्सव से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय स्तर पर रोजगार के साधन भी सृजित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story