बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का धमाकेदार हुआ आगाज

बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का धमाकेदार हुआ आगाज
WhatsApp Channel Join Now
बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का धमाकेदार हुआ आगाज


जालौन, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जालौन जिले में पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग के द्वारा बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन का शुभारंभ बुधवार की सुबह 6:30 बजे किया गया हॉट एयर बैलून के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यात्रा का आनंद लिया।

बता दें कि जिला मुख्यालय उरई के राजकीय इंटर कॉलेज में बुंदेलखंड महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत पर्यटन और सांस्कृतिक विभाग के द्वारा बुंदेलखंड की कलाओं से लोगों को रूबरू कराया जाएगा। इसके साथ ही इसमें हेरिटेज, हॉट एयर बैलून और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है इसी कड़ी में बुधवार की सुबह जीआईसी स्कूल के मैदान से हॉट एयर बैलून छोड़ गया जिसमे जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हॉट एयर बैलून यात्रा का आनंद लिया । इसके साथ ही इस यात्रा में शहर की खूबसूरती को अपने यूट्यूब चैनल पर दर्शाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story