रोमांच का अद्भुत उत्सव बुंदेलखंड गौरव महोत्सव,वैभवशाली विरासत से कराएगा परिचित
- पर्यटन मंत्री बोले,बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं, पर्यटन के साथ रोजगार भी बढ़ेगा
- सांस्कृतिक, ऐतिहासिक कला और विरासत विश्व पटल पर शुमार, साहसिक खेलों का उठाया आनंद
लखनऊ, 29 जनवरी (हि.स.)। ललितपुर में चल रहे बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का समापन दर्शकों के लिए रोमांचक अनुभव लेकर आया। यहां लोगों को बुंदेलखंड की कला और विरासत के बारे में जानने का मौका मिला।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि बुंदेलखंड गौरव महोत्सव से पर्यटन के साथ रोजगार भी बढ़ेगा। बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां कई एतिहासिक धरोहरों के साथ प्रकृतिक सौंदर्य के दर्शनीय स्थल हैं।
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग 16 दिवसीय बुंदेलखंड महोत्सव के जरिए क्षेत्र की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक कला और विरासत को विश्व पटल पर प्रदर्शित कर रहा है। दूसरे चरण के समापन के बाद अब तीसरा चरण जालौन में एक से दो फरवरी को आयोजित किया जाएगा।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि ललितपुर महोत्सव के आखिरी दिन ललितपुर में लोगों ने साहसिक खेलों का आनंद उठाया। मथुरा के प्रवीण कुमार ने मयूर रास, अयोध्या के लोकप्रिय कलाकार माता प्रसाद के फरवाही लोकनृत्य और ड्रीम नोट बैंड की संगीतमय प्रस्तुति ने भरपूर मनोरंजन कराया।
18 फरवरी तक होगा बुंदेलखंड गौरव महोत्सव
पर्यटन मंत्री ने बताया कि 23 जनवरी से 18 फरवरी के बीच बुंदेलखंड गौरव महोत्सव का आयोजन बुंदेलखंड के सात जिलों झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट और बांदा में किया जा रहा है। महोत्सव में पर्यटकों को हैरिटेज वॉक, हॉट एयर बैलून, वॉटर स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय व प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखने व सुनने का मौका मिल रहा है। अलग-अलग स्थानों पर हॉट एयर बलून, योग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रीन फायर क्रैकर्स शो, लेजर शो, वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां और हेरिटेज वॉक सहित बुंदेलखंड के ऐतिहासिक व दर्शनीय स्थलों के साथ यहां के खान-पान और लोक संगीत से लोग रूबरू हो रहे हैं।
समृद्ध विरासत समेटे शहर को ऊंचाई से देखने का अनूठा अवसर
पर्यटन मंत्री ने बताया कि महोत्सव में हर दिन आगंतुकों को समृद्ध विरासत समेटे शहर को हॉट एयर बैलून द्वारा ऊंचाई से देखने का अनूठा अवसर मिल रहा है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रशिक्षित योग गुरुओं की देखरेख में योगासन सीखने का मौका भी मिल रहा है। वहीं हेरिटेज वॉक में ललितपुर में पर्यटकों ने देवगढ़ के दशावतार मंदिर की ऐतिहासिक विरासत के बारे में जाना।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।