चुनाव में मतदाता उठा रहे आवाज, बुंदेलों को विकास के साथ चाहिए रोजगार
महोबा, 14 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव अपने चरम पर है। मतदान के कुछ ही दिन शेष बचे हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी भी मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि मतदाता अपना-अपना अनुमान लगा रहे हैं और खुल कर अपनी बात रख रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के हमीरपुर महोबा लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है। इसके कुछ ही दिन शेष बचे हैं। संसदीय क्षेत्र में एक के बाद एक स्टार प्रचारक पहुंच कर अपना दम खम दिखा रहे हैं। जनपद के कुलपहाड़ कस्बा निवासी अजय अग्रवाल का कहना है कि पूरे देश में विकास की एक नई बहार चल रही है, लेकिन इसके साथ ही यहां के युवाओं को रोजगार की भी आवश्यकता है। वहीं भरवारा निवासी डॉक्टर कृष्ण कुमार राजपूत का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज की घोषणा तो की है लेकिन जनपद में अभी तक मेडिकल कॉलेज का सपना धरातल पर साकार नहीं हो सका है। यहां का जिला अस्पताल रेफर सेंटर बनकर रह गया है। जनपद मुख्यालय निवासी अमित कुमार सोनी का कहना है कि भारत का पूरे विश्व में डंका बज रहा है, हमें ऐसा प्रधानमंत्री चुनना है जिसमें कठिन से कठिन फैसले लेने की क्षमता हो।
हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।