मुरादाबाद में बूंदाबांदी से न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचा
मुरादाबाद, 04 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद में रविवार की रात्रि से सोमवार सुबह तक हुई बूंदाबांदी से मौसम में काफी परिवर्तन आ गया। जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इस बारिश से औसतन न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया हैं। आने वाले दिनों में ठंड का सितम बढ़ेगा।
राजकीय इंटर कॉलेज में कार्यरत मौसम प्रयोगशाला प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि इस रविवार रात्रि नौ बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक कई बार बूंदा-बंदी होती रही। इस दौरान तेज हवा चलती रही। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह सूरज भी निकलेगा और बादल भी छाए रहेंगे। आगामी रविवार से मौसम ठंडा हो जाएगा और जनपद का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक और अधिकतम तापमान 21-22 डिग्री बना रहेगा। बीते सात दिनों में दो बार बारिश होने से अब कोहरा बहुत अधिक नहीं छाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित /दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।