नदी में कूदकर सराफा व्यवसायी ने की आत्महत्या
- चुनार पुल से कूदे युवक का शव बरामद, पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा
मीरजापुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चुनार पक्का पुल से बुधवार की देर शाम गंगा में छलांग लगाने वाले युवक का शव पुलिस ने गुरुवार को स्थानीय गोताखोरों की सहायता से गंगा नदी से खोज निकाला। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक का शव परिजन को सौंप दिया।
वाराणसी जनपद के सरायनंदन खोजवा निवासी रोहित सेठ (35) पुत्र पुत्र बृजेश कुमार सेठ ने बुधवार की शाम चुनार पक्का पुल से गंगा में कूद गया था।
चुनार पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से गुरुवार को गंगा नदी से उसका शव बरामद कर लिया। मृतक रोहित माता-पिता की इकलौती संतान था। आठ वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। मृतक की पत्नी प्रियंका बहन की शादी में मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे अंश (7) व आनवी (2) है। सूचना पर पहुंचे परिजन ने बताया कि वह सोने चांदी के आभूषण की दुकान चलाता था। बड़े पिता राजेश कुमार सेठ की तहरीर पर पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की।
चुनार कोतवाल नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी से विवाद की वजह से वाराणसी निवासी रोहित सेठ ने पक्का पुल से कूद कर आत्महत्या कर ली। गोताखोरों की सहायता से शव बरामद विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।