चाइनीज मांझा न देने पर दबंगों का कहर, पतंग दुकानदार समेत चार को पीटा
जौनपुर,14 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर स्थित नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रास मंडल मानिक चौक में मंगलवार देर रात चाइनीज मांझा न देने पर दबंगों ने एक पतंग दुकानदार और उसके सहयोगियों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दुकानदार सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दुकान में जमकर तोड़-फोड़ की गई, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। रास मंडल मानिक चौक स्थित पतंग की दुकान पर मोहम्मद कैफ ( 22) पतंग, डोरी और देशी मांझा बेच रहे थे। इसी दौरान तीन-चार युवक दुकान पर पहुंचे और चाइनीज मांझा की मांग करने लगे। दुकानदार ने स्पष्ट रूप से बताया कि चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है और उसकी बिक्री गैरकानूनी है।यह बात सुनते ही युवक गाली-गलौज करते हुए वहां से चले गए। कुछ देर बाद वे 8 से 10 की संख्या में वापस लौटे और दुकान में घुसकर मोहम्मद कैफ(24), हसन (23), रियाज (45) ,मोहम्मद फजल (19 )पुत्रगण रियाज सहित चार लोगों पर ईंट, पत्थर, लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।इतना ही नहीं, हमलावरों ने दुकान में रखे सामान को तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया, जिससे दुकानदार को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी सिपाह आलोक कुमार त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज और चिकित्सीय परीक्षण किया गया। इस मामले को लेकर बुधवार को सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है, आरोपियों की तलाश की जा रही है।गौरतलब है कि एक ओर प्रशासन और पुलिस चाइनीज मांझा के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ दबंग प्रतिबंधित मांझा न मिलने पर हिंसा और तोड़फोड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बुद्धिजीवियों का मानना है कि प्रशासन के साथ-साथ समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों और आसपास के लोगों को चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से रोके, ताकि अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

