अनियंत्रित बुलेट के नहर में गिरने से चालक की मौत, साथी घायल

WhatsApp Channel Join Now
अनियंत्रित बुलेट के नहर में गिरने से चालक की मौत, साथी घायल


मीरजापुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के बीरपुर मार्ग पर स्थित अदवा नहर में शुक्रवार देर रात अनियंत्रित होकर एक बुलेट नहर में जा

गिरी। इस हादसे में बुलेट चालक की मौत हो गई, जबकि उस पर सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार काे बताया कि क्षेत्र के हथेरा गांव निवासी ऋतिक पाण्डेय उर्फ शुभम पाण्डेय (24) अपने साथी वीरेंद्र (25)के साथ बीती रात बुलेट बाइक से बीरपुर की ओर से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे अहुगी कला गांव के पास अदवा नहर के समीप पहुंचे, तभी अचानक बुलेट अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी।

घटना की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मद्द से तत्काल एम्बुलेंस सेवा 108 को जानकारी दी। मौके पर ईएमटी संतोष भारतीय व पायलट प्रवीण पाल ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया, जहां चिकित्सक डाॅ विमल कुमार ने शुभम पाण्डेय को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को मेमो भेजा। घायल वीरेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रॉमा सेंटर मीरजापुर रेफर कर दिया गया।

मृतक की मां शशिकला ने तहरीर देकर बताया कि दावत से लौटते समय लावारिस मवेशी को बचाने के प्रयास में बाइक नहर में गिर गई, जिससे उनके पुत्र की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story