कुकरैल नदी की जमीन को खाली कराने के लिए चलाया गया बुलडोजर
लखनऊ, 26 फरवरी (हि.स.)। लखनऊ की कमिश्नर कोर्ट ने अकबर नगर खण्ड एक व खण्ड दो में बने 1068 मकान और 101 दुकानों को अवैध घोषित करते हुए फैसला सुनाया। इसके बाद सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने कुकरैल नदी की जमीन पर बसे अकबर नगर के मकानों एवं दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। एलडीए की कार्यवाही के कारण अभी तक मकान छोड़ नहीं सके लोगों में हड़कम्प मचा है, वहीं बुलडोजर की कार्रवाई इसी तरह आगे भी जारी रहेगी।
अकबर नगर खण्ड एक व खण्ड दो में जैसे ही एलडीए का बुलडोजर पहुंचा। वहां स्थानीय लोगों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। कुछ देर बाद नगर निगम की टीमें पहुंच गयी और स्थानीय स्तर पर तीन थानों की फोर्स बुला ली गयी। अकबर नगर की गलियों में टीमें घुसी और मकानों को खाली करने की चेतावनी देते हुए आगे बढ़ी। मौके पर कुछ लोग बाहर निकल आये और विरोध करने लगे। इस पर पुलिसकर्मियों ने विरोध कर रहे लोगों को हटा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।