हमीरपुर में दुकानों पर चला बुलडोज़र तोड़-फोड़ कर फेंका

हमीरपुर में दुकानों पर चला बुलडोज़र तोड़-फोड़ कर फेंका


नोटिस के बाद भी नहीं हटाया गया अतिक्रमण, गिड़गिड़ाते रहे दुकानदार

हमीरपुर, 25 मई (हि.स.)। गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बुलडोज़र ने कई टीन टप्पर की दुकानों को उखाड़ फेंका। इस दौरान कई दुकानदार नगर पालिका प्रशासन के आगे मोहलत देने के लिए हाथ जोड़ते रहे, लेकिन प्रशासन ने एक ना सुनी और बुलडोज़र की रफ़्तार तेज़ होती गई।

प्रशासन का कहना था कि सभी को नोटिस दिया जा चुका है। तीन दिन की मोहलत भी दी गई थी, लेकिन अतिक्रमणकारी कुछ सुनने का तैयार नहीं थे, इसलिए मजबूरन बुलडोज़र चलाना पड़ा है।

सरकार ने आदेश जारी किया था। सड़कों पर अतिक्रमण, अवैध टैक्सी स्टैंड, अवैध वाहनों के संचालन पर रोक लगाई जाए। जिसके तहत हमीरपुर के जिलाधिकारी ने बीती 17 मई को सभी अधिकारीयों के साथ मीटिंग की थी। अतिक्रमण सहित अवैध टैक्सी स्टैंड को हटाने के निर्देश दिए थे। जिस पर सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों ने अतिक्रमणकारीयों को नोटिस देते हुए तीन दिन की मोहलत दी थी कि खुद से जगह खाली कर दें। अन्यथा की स्थिति में मजबूरन बुलडोज़र चलाना पड़ेगा, जिसका खर्चा भी अतिक्रमणकारीयों से ही वसूला जाएगा। कार्रवाई पर व्यापार मंडल ने विरोध किया और आन्दोलन की चेतावनी दी।

हमीरपुर मुख्यालय के अलग अलग इलाकों में अधिशासी अधिकारी नगरालिका ने 132 दुकानों को चिन्हित किया था, जिस पर मार्किंग भी कराई थी, लेकिन जब तीन दिन की मोहलत के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया तो गुरुवार को नगर पालिका प्रशासन पुलिस टीम के साथ बुलडोज़र लेकर निकला।

इस दौरान कई दुकानदार एक बार फिर मोहलत दिए जाने को कहते रहे, लेकिन अधिशासी अधिकारी अनुपम शुक्ला कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। कहा नोटिस देने के बाद भी जब अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मजबूरन हमें बुलडोज़र चलाना पड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story