सीतापुर : श्मशान व बंजर भूमि पर बीस साल पुराना अवैध कब्जा ध्वस्त
सीतापुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। सीतापुर में सरकारी जमीन पर वर्षों से किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार शाम को तहसीलदार सदर के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए श्मशान व बंजर भूमि पर किए गए वर्षों पुराने अवैध कब्जों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कराया गया।
यह कार्रवाई सदर तहसील क्षेत्र के नानकारी गांव में की गई। सीतापुर–लखीमपुर स्टेट हाईवे के किनारे स्थित इस गांव में करीब पाँच बीघा श्मशान व बंजर भूमि पर लगभग 20 वर्षों से अवैध कब्जा किया गया था। इस भूमि पर करीब 35 दुकानों का निर्माण कर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। कब्जामुक्त कराई गई सरकारी जमीन की अनुमानित कीमत करीब पाँच करोड़ रुपये बताई जा रही है।
मामले की जानकारी मिलने पर तहसीलदार सदर के न्यायालय में धारा 67 के तहत वाद दर्ज कराया गया था। सुनवाई के दौरान अवैध कब्जेदार अपने पक्ष में कोई भी वैध अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके, जिसके बाद न्यायालय ने उक्त पाँच बीघा सरकारी भूमि पर बने सभी अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का आदेश पारित किया।
न्यायालय के आदेश के अनुपालन में शनिवार को तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह, कानूनगो अवधेश पांडे, क्षेत्रीय लेखपाल तथा भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचे। प्रशासन के निर्देश पर करीब 35 अवैध दुकानों को गिराकर श्मशान व बंजर भूमि को पूरी तरह कब्जामुक्त करा लिया गया।
तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह ने बताया कि सभी अवैध दुकानदारों को पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था। नोटिस के बाद दुकानदारों ने अपना सामान स्वयं हटा लिया था, जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

