ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत,एक घायल

ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत,एक घायल
WhatsApp Channel Join Now
ट्रक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत,एक घायल


बरेली, 18 नवम्बर (हि.स.) । घर जाते वक़्त रास्ते में बुजुर्ग महिला को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई। वही बाइक चला रहें दामाद की हालात गंभीर हैं। पुलिस नें घायल दामाद कों उपचार के लिये भिजवाया। महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था।

मामला थाना पीलीभीत के बिलसंडा गांव मीरपुर हेमूपुरा निवासी छोटेलाल की पत्नी (47) प्रेमवती अपने दामाद राजेश के साथ घर से रुद्रपुर मोटरसाइकिल से जा रही थी रास्ते कुलड़ा कोठी थाना नबाबगंज क्षेत्र में पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी।जिससे ट्रक का पहिया प्रेमवती के ऊपर चढ़ गया। वही प्रेमवती की घटना स्थल पर मौत हो गई। राजेश भी गंभीर रूप से घायल हुए। मौत की ख़बर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्रेमवती के 2 बेटी चार बेटे हैं।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story