अमर शहीद दिनेश बुधौलिया की 25 वीं पुण्यतिथि पर बुंदेलों ने अर्पित की श्रृद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
अमर शहीद दिनेश बुधौलिया की 25 वीं पुण्यतिथि पर बुंदेलों ने अर्पित की श्रृद्धांजलि


महोबा, 18 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में रविवार को अमर बलिदानी कमांडेंट दिनेश बुधौलिया की 25वीं पुण्यतिथि श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई है। कश्मीर के पुलवामा में सन 2000 में आतंकी हमले में दिनेश बुधौलिया शहीद हो गए थे। बुंदेलों ने समाधि स्थल के सामने बलिदानी द्वार बनाए जाने की मांग की है।

जनपद मुख्यालय स्थित अमर शहीद दिनेश बुधौलिया के शहीद स्मारक स्थल पर बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बताया कि पुलवामा में 18 जनवरी 2000 को आतंकियों ने रास्ते में बारूदी सुरंग बिछा दी थी। जहां पेट्रोलिंग के दौरान कमांडेंट दिनेश बुधौलिया उसकी चपेट में आ गए थे। उनकी शहादत के बाद नगर पालिका परिषद ने लायंस क्लब के सहयोग से वर्ष 2001 में कल्याण सागर पहाड़ी पर समाधि और पार्क का निर्माण करवाया। तब से हर वर्ष समाधि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम होता है।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अमर शहीद के परिजन शामिल हुए और इस दौरान हवन-पूजन का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही बुंदेलों ने नगर में अमर शहीद के नाम से बलिदानी द्वार बनवाने की मांग की ताकि वहां से गुजरने वाले लोगों को उनके गौरवशाली इतिहास के बारे में पता चल सके।समाधि स्थल पर समाजसेवी शिवकुमार गोस्वामी, सौरभ तिवारी,नियाज मोहम्मद , रघुनाथ प्रसाद मिश्र, राजदीप पाराशर समेत अन्य लोग मौजूद रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

Share this story