रायबरेली में छात्रावासों के कायाकल्प के लिए जारी हुआ बजट, बेतर होंगी सुविधाएं : असीम अरुण

WhatsApp Channel Join Now
रायबरेली में छात्रावासों के कायाकल्प के लिए जारी हुआ बजट, बेतर होंगी सुविधाएं : असीम अरुण


लखनऊ, 17 अगस्त (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग की ओर से जनपद रायबरेली में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावासों में सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने 2.70 करोड़ रुपये जारी किया है।

समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जारी धनराशि से छात्रावासों की सुविधाओं को और बेहतर किया जाएगा। ताकि वहां रहने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।

समाज कल्याण विभाग शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है। ताकि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवार के बच्चों तक बेहतर सुविधाओं का लाभ पहुंच सके। इसके लिए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति के साथ छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में जनपद रायबरेली के सिविल लाइन और बछरावा में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास में मुख्य भवन के मरम्मत का कार्य, आन्तरिक जलमल कार्य, वाह्य जलमल कार्य, स्थल विकास, इलेक्ट्रिक कार्य, बोरिंग का कार्य, बाउंड्रीवाल गेट सहित, सीसी रोड़ एवं कैम्पस में लाइटिंग का कार्य कराने के लिए 2.70 करोड़ रुपये प्रदान किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story