उप्र के समग्र विकास का आर्थिक दस्तावेज है बजट, योगी ने वित्त मंत्री को दी बधाई
लखनऊ, 05 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकमंगल के पर्याय प्रभु श्रीराम को समर्पित उत्तर प्रदेश का बजट नए उत्तर प्रदेश के समग्र और संतुलित विकास का एक आर्थिक दस्तावेज है।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर वित्त मंत्री के साथ का खुद की फोटो शेयर करते हुए लिखा- आस्था, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था पर केंद्रित इस सर्वसमावेशी बजट के लिए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, अपर मुख्य सचिव वित्त और उनकी पूरी टीम को हृदय से बधाई।
वहीं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। मुख्यमंत्री के पोस्ट को टैग करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- शुभकामनाओं के लिए मुख्यमंत्री आपका हृदय से आभार। आपकी शुभकामनाएं मुझे ऊर्जा प्रदान करती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।