शिक्षा के क्षेत्र में बजट बढ़ोत्तरी सराहनीय कदम : अभाविप

शिक्षा के क्षेत्र में बजट बढ़ोत्तरी सराहनीय कदम : अभाविप
WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा के क्षेत्र में बजट बढ़ोत्तरी सराहनीय कदम : अभाविप


प्रयागराज, 06 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट से आशान्वित है कि, यह बजट छात्र, महिला, किसान तथा समाज के सभी वर्गों पर केंद्रित सर्वस्पर्शी एवं समावेशी है जो प्रदेश के विकास में काफी कारगर साबित होगा।

अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने कहा कि प्रदेश के दीर्घकालिक विकास के लिए यह बजट अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। बजट में प्रदेश सरकार द्वारा शैक्षिक क्षेत्र के ढांचागत विकास के लिए विशेष ध्यान दिया गया है। यह बजट उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में काफी कारगर सिद्ध होगा। प्रदेश सरकार द्वारा लाया गया बजट शिक्षा क्षेत्र के मुद्दों को प्रमुखता से आगे बढ़ाएगा तथा विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। बजट में बेसिक, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है।

अभाविप प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा कि यूपी सरकार द्वारा बजट 2024 में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ धार्मिक नगरों के विकास पर विशेष बल दिया गया है। बजट में वाराणसी के लिए एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव है जो कि स्वागत योग्य है। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा धनराशि भी आवंटित कर दी गई। इसी के साथ उच्च शिक्षा हेतु विंध्याचल धाम मंडल में मां विंध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा की गई है जो क्षेत्र में उच्च शिक्षा की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अत्यंत ही आवश्यक था। अभाविप आशान्वित कि शिक्षा, आस्था, अंत्योदय तथा अर्थव्यवस्था को समर्पित बजट समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने कहा कि अभाविप का मत है कि प्रदेश में विंध्याचल धाम मंडल, मुरादाबाद मंडल तथा देवीपाटन मंडल में तीन नये राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होने से शिक्षा क्षेत्र में अवसर के नये द्वार खुलेंगे। निषादराज गुह्य सांस्कृतिक केंद्र में श्रृंग्वेरपुर की स्थापना, आजमगढ़ के हरिहरपुर में संगीत महाविद्यालय की स्थापना तथा महर्षि वाल्मीकि सांस्कृतिक केंद्र चित्रकूट की स्थापना से शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति को बढ़ावा प्रदान करेगा। प्रदेश में निजी सहभागिता से खेल अवस्थापनाओं के निर्माण हेतु की व्यवस्था प्रस्तावित तथा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार योजना हेतु 50 करोड़ रूपये की राशि से खेलों तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story