बुद्ध की धरा को मुख्यमंत्री योगी ने 1885 करोड़ की 551 विकास परियोजनाओं का उपहार
सिद्धार्थनगर, 15 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बुद्ध की धरा सिद्धार्थनगर पहुंचे। यहां पर उन्होंने जनता को विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने यहां आज 1885 करोड़ की 551 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनता को होली का उपहार दिया।
लोकार्पित की गई परियोजनाओं में तेतरी-सोहास-लोटन मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। बांसी-धानी मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के किमी एक से किमी 25 तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के किमी एक से किमी. 17.10 तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। मेंहदावल-रुदौली-डुमरियागंज राजमार्ग संख्या-160 के चैनेज 37.000 से 52.200 तक का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। डुमरियागंज-बांसी मार्ग के औराताल-गौराबाजार मार्ग पर राप्ती नदी सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य।मारूखर्गकला के पास बूढ़ी राप्ती नदी पर सेतु पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य। सोनपुर बंधे से गजरहवा गांव के मध्य जमुआर नाले पर सेतु, पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य। इटवा एवं कपिलवस्तु नगर पंचायत का भवन। डुमरियागंज के तिगोड़वा में राजकीय महाविद्यालय मिश्रौलिया (मिठवल)। महादेवा नानकार (शोहरतगढ़) एवं बुद्धिखास (भनवापुर) में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सिकहरा ताल ड्रेन आदि शामिल हैं।
इसके साथ ही शिलान्यास होने वाले परियोजनाओं में जिगनिहवा-चेतिया मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। डिड़ई-बेलौहा मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। राप्ती नदी के दाएं तट पर स्थित डुमरियागंज-बांसी तटबंध के किमी 0.600 से 32.865 तक का उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण। बलरामपुर एवं सिद्धार्थनगर में राप्ती मुख्य नहर के किमी. 50.000 से किमी. 125.682 के मध्य एवं निकली वितरण प्रणाली पर कुलाबा। कैम्पियरगंज शाखा के विभिन्न स्थलों (किमी. 26.500, किमी-33.600, किमी-36.610) पर ड्रेनेज साइफन। इटवा शाखा के किमी 18.300 से किमी. 25.300 एवं डाउन स्ट्रीम की सभी नहरों का पुनुरुद्धार, सिद्धार्थनगर एवं महाराजगंज में कैम्पियरगंज शाखा पर प्रेशर प्रणाली द्वारा सिंचाई परियोजना आदि शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ बलराम/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।