बुविवि में फिर जूनियर छात्रों की पिटाई, फायरिंग का आरोप

WhatsApp Channel Join Now
बुविवि में फिर जूनियर छात्रों की पिटाई, फायरिंग का आरोप


झांसी, 08 अक्टूबर (हि.स.)। नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेडिंग मिलने के बाद से बुन्देलखण्ड विश्विद्यालय में बावल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। छात्रों के मारपीट, हंगामा जैसी घटनाएं आए दिन घटित हो रहीं हैं तो कभी-कभी शिक्षक गुट आमने सामने आ जाते हैं। अभी चंद रोज पूर्व हॉस्टल में अव्यवस्थाओं को लेकर देर रात छात्र-छात्राओं ने हंगामा काटा था। एक हॉस्टल में कमरे को लेकर जूनियर छात्रों की मारपीट और इसके बाद पत्रकारिता विभाग के छात्रों का हंगामा चला। अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मंगलवार को विश्वविद्यालय में जूनियर और सीनियर छात्रों में वाहन स्टैंड के पास मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर देशी तमंचा से खुलेआम फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप लगाया है। सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक हमलावर सीनियर छात्र मौके से भाग निकलने में सफल हो गए।

जालौन निवासी प्रियांशु प्रताप सिंह ने बताया कि वह अपने भाई साहिल के साथ झांसी विश्विद्यालय में पढ़ाई कर रहा है। वह बीटेक फाइनल का छात्र है और साहिल एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र है। दोनों का आरोप है कि बीते रोज विश्विद्यालय में पढ़ने वाले सीनियर छात्रों ने उसके भाई के साथ रैगिंग जैसी घटनाएं की। उन्होंने बताया कि आज दोनों भाई विश्विद्यालय में पढ़ रहे थे, तभी सीनियर छात्रों का फोन आया कि बाहर आओ बात करनी है। उन्होंने बताया कि जैसे ही दोनों कॉलेज से बाहर निकले तभी सीनियर छात्रों ने लाठी, डंडा व बेल्ट से उनकी मारपीट कर दी। आरोप है की मारपीट के दौरान उन्होंने देशी तमंचे से हवाई फायरिंग की जिसमें वह बाल बाल बच गए। घटना को लेकर वहां भगदड़ मच गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची तभी हमलावर छात्र वहां से भाग निकले। घटना में घायल छात्र भाइयों को लेकर पुलिस मेडिकल कालेज लेकर पहुंची, वहां उनका खबर लिखे जाने तक मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा था।

हालांकि कई बार फोन लगाने के बावजूद चीफ प्रॉक्टर प्रो. आर के सैनी ने फोन नहीं उठाया। वहीं कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने घटना की जानकारी से ही अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बाद में घटना विश्वविद्यालय परिसर के बाहर की बताई। जबकि इस मामले में सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें मिली है। थाना नवाबाद प्रभारी निरीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story