तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर में घायल बीटीसी छात्रा की मौत
हमीरपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। सुमेरपुर कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मोहाल के पास घायल बीटीसी छात्रा की कानपुर में मौत होने के बाद सोमवार शाम पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव आते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका पति के साथ बाइक से बीटीसी की परीक्षा देने महोबा जा रही थी।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमलेश कोरी का भतीजा अमितकांत पत्नी संगम 28 वर्ष को बाइक से लेकर महोबा बीटीसी की परीक्षा दिलाने जा रहा था। यह परीक्षा सोमवार से बुधवार तक होनी थी। कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मोहाल में बांदा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी।
इससे पति-पत्नी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर आए परिजनों ने दोनों को कस्बे के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। हालत नाजुक होने पर दोनों को कानपुर रेफर किया गया था। कानपुर में रीजेंसी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान संगम ने दम तोड़ दिया। वहीं पति का इलाज अभी भी चल रहा है।
सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव के घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। देर शाम उसका गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। अचानक हुई इस घटना से गांव में मातम छाया रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।