अजय गौतम बनाए गए बसपा के मुख्य मंडल प्रभारी, कार्यकर्ताओं में खुशी
बाराबंकी, 03 जनवरी (हि.स.)। बसपा में लगातार संगठनात्मक बदलाव हो रहे हैं। शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर अयोध्या मंडल में भी बड़ा बदलाव किया गया। दरियाबाद के ग्राम सराही निवासी बसपा नेता अजय गौतम को अयोध्या मंडल का मुख्य मंडल प्रभारी बनाया गया है। अयोया मंडल में अभी कुल तीन मंडल प्रभारी हैं जिनमें विक्रम गौतम, विजय कुमार गौतम और राजेश गौतम शामिल हैं। वहीं अब मुख्य मंडल प्रभारी के तौर पर अजय गौतम को संगठन मजबूत करने के साथ ही 2026 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन करना है।
यह जानकारी बसपा जिलाध्यक्ष तुलसी प्रसाद ने दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अजय गौतम साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर संगठनात्मक जिम्मेदारी मिली। इसके बाद वह जिला कार्यकारिणी सदस्य, जिला प्रभारी, मंडल जोन इंचार्य, मुख्य सेक्टर प्रभारी अयोध्या मंडल समेत कई अहम पदों पर रहते हुए बसपा को मजबूत किया। शनिवार को फतहाबाद स्थित बसपा कार्यालय पर बसपा नेताओं ने कहा कि अजय गौतम पार्टी के एक निष्ठावान नेता हैं। जो काफी वर्षों से पार्टी के साथ लगे हुए हैं। पार्टी के हर कार्यक्रमों में वह हिस्सा लेते हुए चले आ रहे हैं। इनको पार्टी का मुख्य मंडल प्रभारी बनाए जाने से बहुजन समाज पार्टी मंडल में मजबूत होगी।
वहीं दूरभाष पर बातचीत में अजय गौतम ने बसपा प्रमुख मायावती का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए निःस्वार्थ भाव से काम करेंगे। अयोध्या मंडल के सभी जिलों में बसपा की नीतियों और कार्यों को जनता तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। गौतम ने कहा कि पार्टी द्वारा सौंपी गई हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे। नई जिम्मेदारी मिलने पर बसपा कार्यकर्ताओं ने अजय गौतम को बधाई दी। इस नियुक्ति से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष तुलसी प्रसाद, पूर्व मंत्री विजय कुमार गौतम, माधव सिंह पटेल, प्रमोद गौतम, मोहम्मद मुब्बसिर, जिला प्रभारी मोहित राजदान, दिग्विजय गौतम, रविकांत गौतम, प्रदीप पटेल, बी.एल गौतम, मोहम्मद आसिफ खान, रमेश भारती, जसवंत गौतम, प्रेम प्रकाश गौतम आदि प्रमुख रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

