बसपा बिना गठबंधन किए अकेले दम पर लड़ेगी चुनाव : विश्वनाथ पाल
सुलतानपुर,07 नवम्बर (हि.स.)। नगर के पांचोपीरन में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने मीडिया से कहा कि बिना गठबंधन के अकेले दम पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उनके इस बयान के बाद आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन में हलचल तेज हो गई है।
सुलतानपुर में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम में भगवान राम,सीता,लक्ष्मण समेत अन्य आराध्यों को जिलाध्यक्ष और अध्यक्ष ने पीछे खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है,खुद कुर्सी पर बैठे हैं और जिनको आराध्य और भगवान मानते हैं उनको अपने पीछे खड़ा कर अपमानित किया है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा जो लोग धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं,उन्हें शर्म आनी चाहिए। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अपना दल छोटेलाल पाल समेत सैकड़े की संख्या में लोगों ने बसपा का दामन थामा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व एमएलसी दिनेश चंद्र ने की। सर्वेंद्र अंबेडकर विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे।
इस मौके पर ओम प्रकाश गौतम, कृष्णकांत पंकज,विकास बौद्ध, रमेश गौतम,डॉक्टर जितेंद्र गौतम,दर्शन अंबेडकर,सैयद एहसान अली,राजकुमार गौतम,मेवालाल,दुर्गेश मौर्य,सरयू दीन बौद्ध,ध्रुव दास,नकुल पाल,सुरेश कुमार गौतम,श्याम नारायण उपाध्याय,आर.के बौद्ध आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।