विशाल निगम को बनाया गया बहुजन समाज पार्टी का सेक्टर अध्यक्ष
Jul 29, 2025, 17:32 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी, 29 जुलाई (हि. स.)। बहुजन समाज पार्टी के वाराणसी जिला अध्यक्ष अजय सिद्धार्थ ने विधानसभा अजगरा में सेक्टर और बूथ का पुनर्गठन किया। इसमें विशाल निगम को बहुजन समाज पार्टी का सेक्टर अध्यक्ष बनाया गया।
जिला अध्यक्ष अजय सिद्धार्थ ने बताया कि बीते दिनों लखनऊ मुख्यालय से वाराणसी के भीतर पार्टी की सक्रियता को बढ़ाने के लिए नए-नए चेहरों को अवसर देने का निर्देश मिला। इसके बाद क्रमश: विधानसभाओं में सेक्टर अध्यक्ष और नए पदाधिकारी बनने का कार्य चल रहा है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के नेतृत्व में आगामी चुनाव की तैयारी में हम जुटे हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

