बसपा का बंद रहा बेअसर, जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
बसपा का बंद रहा बेअसर, जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन


झांसी, 21 अगस्त (हि.स.)। एससी-एसटी आरक्षण मामले में सर्वोच्च न्यायालय का आदेश वापस लेने की मांग को लेकर बसपा के प्रस्तावित भारत बंद का ऐलान आज बेअसर नजर आया। बाजार में दुकानें खुली रहीं, सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल मुस्तैदी से तैनात रहा। बसपा कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए एससी-एसटी आरक्षण पर आदेश को वापस लेने की मांग की लेकर बसपा तथा अन्य संगठनों द्वारा बुधवार काे

भारत बंद का ऐलान किया था। इसके तहत आज सैंकड़ों बसपाई गांधी उद्यान कचहरी के पास से जुलूस बनाकर इलाईट चाैराहा पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए जुलूस के साथ कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे और जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान बसपाइयों ने मांग करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर सरकारों को आदेश दिया है, उसे भारत सरकार कानून बनाकर वापस ले। साथ ही उन्होंने कहा कि एससी-एसटी आरक्षण का लाभ उन्हें मिले। इस दौरान बसपाइयों ने बाजार बंद कराने का प्रयास किया। कुछ व्यापारियों ने कुछ देर के लिए अपनी-अपनी दुकानें बंद की, उसके बाद फिर खोल दी। वहीं जबरन दुकानें बंद कराने वालों से निपटने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया / Mohit Verma

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story