दलित नेता कांशीराम को 'भारत रत्न सम्मान' से सम्मानित करे सरकार : आकाश आनंद
लखनऊ, 03 फरवरी (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के भतीजे व बसपा नेता आकाश आनंद ने सरकार से दलित नेता कांशीराम को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है।
बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट की है। इसमें उन्होंने कहा कि, देश के करोड़ों दलितों, शोषितों और अल्पसंख्यक समाज को राजनीतिक ताकत देने वाले, सामाजिक परिवर्तन के महानायक कांशीराम साहेब को अतिशीघ्र भारत सरकार “भारत रत्न सम्मान” से सम्मानित करे। सामाजिक और आर्थिक तौर पर देश के लोगों को सशक्त करने में मान्यवर साहेब का योगदान अतुलनीय है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।