टैक्स से मिलने वाले पैसे से जनता काे दिया जा रहा राशन : मायावती
हरदोई, 08 मई (हि.स.) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने यहां कहा कि भाजपा फ्री राशन देकर कोई अहसान नहीं कर रही है। बल्कि जनता द्वारा मिलने वाले टैक्स से लोगों को राशन दिया जा रहा है। मायावती ने भाजपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर हमला बोला है।
बसपा उम्मीदवार बीआर अहिरवार के समर्थन में मायावती ने बुधवार को माधौगंज कस्बा स्थित श्री नरपति सिंह इंटर कालेज के खेल मैदान में एक चुनावी जनसभा की। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने ईमानदार कार्यकर्ता और जनता दम पर इस बार की लोकसभा का चुनाव अकेले दम पर लड़ रही है। पार्टी ने सभी को टिकट बंटवारें में बराबर भागीदारी दी है। जनसभा में शामिल हुई अपार भीड़ से यह भरोसा हो गया है कि प्रदेश में बसपा के समर्थन पर बेहतर रिजल्ट आएंगे।
मायावती ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण उसे बाहर होना पड़ा है। भाजपा के अच्छे दिन दिखाने के वादे हवा हवाई साबित हुए। उनके किए गए विकास के दावे जमीन पर चौथाई हिस्सा नजर नहीं आ रहा है। पूंजीपतियों को धनवान बनाने पर लगे हैं।
मायावती ने चुनावी बाण्ड पर कहा कि बसपा को छोड़कर दूसरी पार्टियों ने पूंजीपतियों से पैसा लिया है। सपा ने पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त किया है। प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण का लाभ कम मिलता है। भाजपा सरकार में अन्य धर्मों के लोगों की दशा दयनीय है।
अपरकास्ट की हालत अच्छी नहीं है। ब्राह्मण समाज का सरकार में शोषण हुआ है। छोटे, मध्यम व्यापारी वर्ग परेशान हैं। महंगाई बढ़ी है। देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं।
कांग्रेस, भाजपा को सत्ता में आने से रोकना है। सरकार साम-दाम-दंड-भेद के साथ पूरी कोशिश कर रही है। फ्री राशन देने से गरीब परिवार का स्थायी तौर पर भला होने वाला नहीं है। मायावती ने मंच से मिश्रिख लोकसभा के बसपा प्रत्याशी बीआर अहिरवार, हरदोई प्रत्याशी बीआर अम्बेडकर व उन्नाव के प्रत्याशी अशोक पांडे को जिताने की अपील की।
इस दौरान बसपा सुप्रीमो को बिलग्राम-मल्लावां विधानसभा प्रभारी मुकेश वर्मा व प्रत्याशी बीआर अहिरवार ने चांदी का हाथी भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान आदि सहित हजारों लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अम्बरीश/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।