देवरिया और कुशीनगर में बसपा ने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा
लखनऊ, 09 मई(हि.स.)। उत्तर प्रदेश के सातवें चरण की लोकसभा सीटें देवरिया और कुशीनगर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। गुरुवार को उम्मीदवारों नाम की घोषणा हुई।
कुशीनगर लोकसभा सीट पर दो दिन पहले तक राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बसपा से लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लग रहे थे। स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार बसपा के महासचिव के सम्पर्क में रहे। फिर कुछ कारणों से बात नहीं बनी। इसी दौरान बसपा ने कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान को चुनाव लड़ाने की तैयारी कर ली। जिसके ऊपर बसपा प्रमुख ने मोहर भी लगा दी है।
कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान और देवरिया लोकसभा सीट सन्देश यादव उर्फ मिस्टर को बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषित कर दिया। देवरिया लोकसभा सीट पर सन्देश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर कोई तैयारी नहीं थी। नामांकन प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही मिस्टर यादव को बसपा ने चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।