करोड़पति है बसपा प्रत्याशी निर्दाेष दीक्षित

करोड़पति है बसपा प्रत्याशी निर्दाेष दीक्षित
WhatsApp Channel Join Now
करोड़पति है बसपा प्रत्याशी निर्दाेष दीक्षित


हमीरपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में तीसरे दिन नामांकन दाखिल करने वाले बसपा प्रत्याशी निर्दाेष दीक्षित करोड़ की अचल संपत्ति के मालिक होने के साथ ही उनके नाम तीन वाहन भी है।

बसपा प्रत्याशी निर्दाेष दीक्षित ने मंगलवार को सादगी के साथ पहला नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसमें दर्शायी गई संपत्ति में उनके बैंक खाते में 14 लाख 9 हजार 157 रुपये, जबकि 5.20 लाख नगदी है। उनके नाम से 85 हजार की बीमा व एफडी है। साथ ही महोबा सहित छतरपुर में एक करोड़ 15 लाख की अचल संपत्ति है। जिसमें 9.49 एकड़ कृषि भूमि व तीन प्लाट है। उनके पास 2.80 लाख कीमत का सोना है। इसके अलावा वह दो लग्जरी कारों सहित तीन वाहनों के मालिक है।

बसपा प्रत्याशी ने 9.60 लाख धनराशि का विभिन्न बैंकों से कार व होम लोन भी ले रखा है। बसपा प्रत्याशी के विरुद्ध महोबा जनपद के कबरई थाना में 354 का मुकदमा दर्ज है जो सीजेएम कोर्ट में विचाराधीन है। इसके अलावा महामारी अधिनियम की धारा 3 सहित विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज है। जबकि उनकी पत्नी के खाते में 50 हजार की धनराशि व 2.25 लाख की नगदी है। इसके साथ ही सात लाख की कीमत के सोने के आभूषण व 42 हजार के चांदी के आभूषण है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story