जालौन-गरौठा लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी ने किया नामांकन
जालौन, 30 अप्रैल (हि.स.)। जालौन-गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी सुरेश चंद्र गौतम ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। बसपा की ओर से कोई जुलूस नहीं निकाला गया। बसपा प्रत्याशी ने अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
गौरतलब है कि जालौन-गरौठा-भोगनीपुर लोकसभा सीट पर 20 मई को चुनाव होने हैं और 3 मई तक नामांकन पत्र दाखिल होना है। इस सीट पर सपा प्रत्याशी को छोड़कर भाजपा और बसपा प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं। इस बार बसपा ने बिना किसी शोर-गुल और जुलूस के ही नामांकन पत्र दाखिल किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।