लखनऊ में बसपा प्रत्याशी ने मुस्लिम महिलाओं से मांगें मत
लखनऊ, 12 मई(हि.स.)। लखनऊ के कैम्पवेल रोड में मदरसा फैज़ेआम एजुकेशन एन्ड वैलफेयर की चुनावी बैठक में बसपा प्रत्याशी सरवर मलिक ने पहुंचकर प्रचार किया। बसपा प्रत्याशी ने मुस्लिम महिलाओं से अपने लिए मत मांगे। महिलाओं ने सरवर मलिक को मत देने का विश्वास दिलाया।
बसपा प्रत्याशी के समर्थन में हसीना अंसारी ने मतदान करने का वायदा करते हुए कहा कि लखनऊ में अकेले मुस्लिम प्रत्याशी सरवर मलिक की जिससे भी लड़ाई हो, भाई अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं। मुस्लिम वर्ग की महिलाओं को उनका साथ देना चाहिए। सरवर मलिक हमारे बीच अपने लिए मत मांगने आये हैं तो हम भी पूरी ताकत से उनका प्रचार करेंगे।
बसपा प्रत्याशी सरवर मलिक के प्रचार के दौरान एआईएमआईएम के कुछ कार्यकर्ता सामने आये और उन्होंने बसपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया। उन्होंने सरवर मलिक से कहा कि उनकी पार्टी ने लखनऊ में कोई प्रत्याशी नहीं खड़ा किया है। ऐसे में वे अपने बीच का प्रत्याशी पा कर खुश हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।