उत्तराखंड की नीलम घाटी में तैनात बीएसएफ जवान पैर फिसलने से खाई में गिरा, मौत

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड की नीलम घाटी में तैनात बीएसएफ जवान पैर फिसलने से खाई में गिरा, मौत


उत्तराखंड की नीलम घाटी में तैनात बीएसएफ जवान पैर फिसलने से खाई में गिरा, मौत


बांदा, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जनपद बांदा में ग्राम अतराहट निवासी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल उत्तराखंड में तैनात त्रिमोहन सिंह (35) उर्फ शीलू की रविवार को पैदल गश्त के दौरान नीलम घाटी से अचानक पैर फिसल गया। जिससे वह खाई में जा गिरे। इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही गांव में मातम छा गया। जवान की पत्नी और बच्चों का हाल बेहाल है।

बीएसएफ जवान त्रिमोहन सिंह रविवार को दोपहर 2 बजे अपने आधा दर्जन साथियों के साथ नीलम घाटी में पैदल गश्त कर रहा थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वह खाई में गिर गए। जब तक अन्य साथी जवान खाई में पहुंचे तब तक उनकी मौत हो गई थी। यह जानकारी रविवार को देर शाम अतरहट गांव में पहुंची तो परिवारीजनों के साथ-साथ गांव के लोग अवाक रह गए। पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बेहाल हो गए। गांव में मातम छा गया है।

इस बारे में दिवंगत सैनिक के बड़े भाई मुन्ना सिंह ने सोमवार को बताया कि अभी पिछले महीने ही भाई त्रिमोहन सिंह छुट्टी पर गांव आया था। दिवंगत सैनिक के दो बेटे यशवर्धन सात और रियांश चार वर्ष हैं। त्रिमोहन सिंह की शादी मध्य प्रदेश के सतना में हुई थी। मुन्ना सिंह ने यह भी बताया कि मेरे भाई का पार्थिव शरीर उत्तराखंड से मंगलवार को गांव आएगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बताते चलें कि इसी परिवार के सदस्य बीएसएफ में पश्चिम बंगाल में तैनात रहे सुरजीत सिंह की भी पिछले साल बीमारी के दौरान मौत हो गई थी। परिवार में दूसरी घटना से लोग गहरे सदमे में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story