शिक्षिकाओं के मानसिक शोषण मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षिकाओं के मानसिक शोषण मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस


मुरादाबाद, 09 अगस्त (हि.स.)। जनपद ठाकुरद्वारा के परिषदीय विद्यालयों की दो शिक्षिकाओं के मानसिक शोषण के आरोप में बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

बीएसए द्वारा जारी किए पत्र के अनुसार ठाकुरद्वारा के खंड शिक्षा अधिकारी पर प्राथमिक विद्यालय लालपुर पीपलसाना के परिषदीय विद्यालयों की दो शिक्षिकाओं ने मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। पीड़ित शिक्षिकाओं ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कहा था कि खंड शिक्षा अधिकारी हमारी मेडिकल एवं सीसीएल को कई-कई बार रिजेक्ट कर चुके हैं। इसके बाद वह हमें डरा धमका रहे हैं। मामले में ज़िलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिए गए थे। बीएसए ने इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी करते हुए उनसे पूछा है कि शिकायतकर्ता अध्यापिकाओं के मेडिकल एवं सीसीएल कब-कब प्राप्त हुए और उनके द्वारा कितनी बार उसे रिजेक्ट किया गया और कितनी बार अग्रसारित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story