कार्यशैली में लाए सुधार, चार अनुपस्थित एमओआईसी से जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण

कार्यशैली में लाए सुधार, चार अनुपस्थित एमओआईसी से जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण
WhatsApp Channel Join Now
कार्यशैली में लाए सुधार, चार अनुपस्थित एमओआईसी से जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण


- रोगी कल्याण समिति ने प्राप्त धनराशि का सदुपयोग कर स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं को बनाएं सुदृढ़

मीरजापुर, 11 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गई। अनुपस्थित चार प्रभारी चिकित्साधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।

अनुपस्थित प्रभारी चिकित्साधिकारियों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा, गुरूसंडी, लालगंज एवं हलिया से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य के विभिन्न मदों में खराब प्रगति पर प्रभारी चिकित्साधिकारी अहरौरा एवं हलिया को वहां से हटाकर किसी दूसरे एमओआईसी को तैनात करने को मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया।

उन्होंने रोगी कल्याण समिति मद में प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करते हुए सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर स्वास्थ्य सेवाएं व सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुछ प्रभारी चिकित्साधिकारियों की ओर से बीसीपीएम की तैनाती न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जब तक बीसीपीएम की तैनाती नहीं होती है, तबतक ऐसे स्थान पर जहां बीसीपीएम न हो कम्प्यूटर आपरेटर को प्रशिक्षित करते हुए उन स्थानों पर भेजा जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story