बीमार बहन को देखकर लौट रहे भाई की दुर्घटना में मौत, एक घायल

बीमार बहन को देखकर लौट रहे भाई की दुर्घटना में मौत, एक घायल
WhatsApp Channel Join Now
बीमार बहन को देखकर लौट रहे भाई की दुर्घटना में मौत, एक घायल


जालौन, 27 जनवरी (हि.स.)। जनपद के जालौन-उरई राज्यमार्ग के पास शनिवार की सुबह मार्ग दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है और दोस्त घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कस्बा जालौन के मोहल्ला तोपखाना निवासी सरताज शाह (30) परिवार के ही समीर शाह (22) शनिवार को बीमार बहन को देखकर वापस घर लौट रहे थे। जालौन-उरई स्टेट हाईवे के अकोढ़ी दुबे गांव के पास से तेज रफ्तार मोटर साइकिल आगे चल रही मटर से लदे ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई।

हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां सरताज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। समीर की हालत गंभीर बनी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story