जालौन : जीजा के यहां साले की हार्ट अटैक से मौत

जालौन : जीजा के यहां साले की हार्ट अटैक से मौत


जालौन, 26 मई (हि.स.)। कुठौंद विकास खंड के ग्राम दौन में अपने जीजा के यहां आए साले की हार्टअटैक से मौत हो गई। बीती देर रात उसके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना गोहन की बीजदुवांन गांव का गुड्डू अपने जीजा शिव स्वरूप दोहरे के यहां दो दिन पहले आया था। रात को वह खाना पीना खाकर अपने जीजा के यहां छत पर सो गया एवं गुरुवार की देर रात में वह छत से उतर कर नीचे आए, थोड़ी देर बाद उनके सीने में दर्द होने लगा, जिससे सभी घबरा गए एवं परिजन उसे लेकर अस्पताल गए, लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।

युवक की अभी छह महीने पहले शादी हुई थी। युवक की पत्नी मालती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। युवक की मां की पहले ही मौत हो चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story