भांजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे मामा की मौत, बहनोई घायल

भांजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे मामा की मौत, बहनोई घायल
WhatsApp Channel Join Now


भांजी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे मामा की मौत, बहनोई घायल


फिरोजाबाद, 05 फरवरी (हि.स.)। जसराना थाना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल खंती में गिरकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें साले की मौत हो गई। जबकि बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गया।

जनपद एटा के थाना जलेसर के सावनपुर निवासी मनीष (27) की भांजी की 18 फरवरी को शादी है। वह अपनी भांजी की शादी के कार्ड बांटने शहदपुर जसराना जा रहे थे। मोटरसाइकिल पर उनके साथ बहनोई धर्मेंद्र बैठे थे।

मोटरसाइकिल पटीकरा पुल के पास असंतुलित होकर खंती में गिरकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में मनीष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका बहनोई धर्मेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजते हुए शव को कब्जे में ले लिया।

परिजनों ने बताया कि मनीष अपनी भांजी की शादी का कार्ड बांटने के लिए बहनोई धर्मेंद्र के साथ जा रहा था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story