राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य बने बृजभूषण
लखनऊ, 12 मार्च(हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस में अपने तेजतर्रार रवैये के कारण पहचाने जाने वाले सेवानिवृत्त आईपीएस बृजभूषण को राज्य मानवाधिकार आयोग का सदस्य बनाया गया। बृजभूषण के वाराणसी, लखनऊ में रहते हुए उनके सख्त तेवर की गवाही आज भी कई अधिकारी देते हैं।
प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर बृजभूषण के नाम पर आखिर मुहर लगायी तो उनके समर्थक खुशी से झूम उठे। बृजभूषण अगले तीन वर्ष के लिए राज्य मानावाधिकार आयोग के सदस्य बनाये गये हैं।
राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य बनने के बाद बृजभूषण ने मीडिया से कहा कि उनके लिए खुशी की बात है। उन्हें जो भी दायित्व मिला है, उसका उन्होंने ईमानदारी से निर्वहन किया है। मानवाधिकार से जुड़े मामलों को भी वह ईमानदारी से देखेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।