बुलंदशहर में विकास के मुदृे पर दुल्हन ने किया मतदान
बुलंदशहर, 26 अप्रैल (हि.स.)। विदाई से पहले एक नयी नवेली दुल्हन ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। दुल्हन ने कहा कि उसने शिक्षा, रोजगार और विकास के मुदृे पर वोट किया है।
बुलंदशहर के कस्बा पहासू की रहने वाली दीप्ति शर्मा का गुरुवार को हिन्दू रीति रिवाज से विवाह सम्पन्न हुआ। शुक्रवार को औरंगाबाद अपनी ससुराल जाने से पहले दुल्हन ने मुकर्रम इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 295 पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। उसने जनता से अपील की है कि घर से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।