ट्रैक्टर ने बच्चे को कुचला, मौत
मीरजापुर, 05 जनवरी (हि.स.)।अदलहाट थाना क्षेत्र के बरेंव गांव के समीप दुकान से सामान लेकर आ रहे बालक को सामने से आ रही ईंट लदी ट्रैक्टर ने कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
अशरफबाद गांव निवासी राम प्रसाद सोनकर का आठ वर्षीय पुत्र आर्यन गुरुवार की शाम परचून की दुकान से कुछ सामान लेकर लौट रहा था। इसी दौरान बरेंव गांव के पास सड़क पर सामने से आ रही ईंट लदी ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत बालक के शव व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।
थाना प्रभारी अदलहाट ने शुक्रवार को बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।